Surprise Me!

Raigad के मामले में फ़िलहाल नहीं कोई Terror Angle-Fadnavis| BJP| Maharashtra| Eknath Shinde| ShivSena

2022-08-18 5 Dailymotion

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र में संदिग्ध नाव और जिले के भारदखोल बीच पर लाइफबोट मिलने से हड़कंप मच गया. नाव से AK-47, राइफलें और कुछ कारतूस की बरामदगी हुई है. हालांकि इस पर कोई मौजूद नहीं था. पुलिस ने दोनों नावों को जब्त कर लिया है. हथियारों की बरामदगी के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि नाव पर विस्फोटक मिलने के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने फिलहाल किसी भी तरह के टेरर एंगल से इनकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि जांच जारी है.<br /><br />#DevendraFadnavis #BJP #Raigad #Harihareshwar #Maharashtra #EknathShinde #ShivSena #Konkan #AK47 #Rifles #HWNews

Buy Now on CodeCanyon